तीव्र गति से गुणा करना(भाग-3)

   
बच्चों,प्रतियोगिता परीक्षाओं में अक्सर समय का काफी महत्त्व होता है.आपको कम समय में दिए गए प्रश्नों का हल ज्ञात करना होता है.प्रचलित तरीकों से प्रश्नों का हल ज्ञात करना समय की दृष्टि से काफी खर्चीला होता है.जब तक आपको पांच से छः प्रश्न करने चाहिए,आप एक ही प्रश्न में उलझे रहते हैं.इसका परिणाम यह होता है कि उन परीक्षाओं में आपको अपेक्षित सफलता नहीं प्राप्त हो पाता.
    यहाँ पर आपको प्रचलित तरीकों से अलग कुछ इस प्रकार से प्रश्नों को हल करने की विधियां बताई गईं हैं,जिसके नियमित अभ्यास से आप उन्हीं प्रश्नों को मात्र दो से तीन सेकंड्स में ज्ञात कर सकते हैं.याद रखें,परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है.
    तो आइये,सबसे पहले हम तीव्र गति से गुणा करना सीखते हैं.वह भी मात्र दो से तीन सेकंड्स में.इसे सरल तरीके से समझने के लिए कृपया निचे दिए गए वीडियो को देखें.इस विडियो में आपकी अपनी भाषा हिंदी में विधि को सरल तरीके से बताया गया है जिसे देखकर आप आसानी से तीव्र गति से गुणा करना सीख सकते हैं.कृपया यू-ट्युब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें.धन्यवाद.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें