कक्षा अध्यापक के कर्तव्य

१)       कक्षा का कमरा साफ सुथरा और व्यवस्थित हो ।
२)     बैठने की व्यवस्था का ठीक प्रबंध हो ।
३)     लडकों और लडकियों को अलग अलग बैठाया जाये ।
४)     कूडेदान भरे हुये न हों ।
५)     अल्मारियोंमें फैंकने योग्य सामग्री न रखी जाय ।
६)      कक्षा में समय सारणी और हाउस चार्ट लगे हों ।
७)     दीवार पत्रिका साफ और प्रभावशाली हो ।
८)     कक्षा रंगीन चार्टों से सुसज्जित हों ।
९)      श्यामपट्ट पर दिन और घंटे के अनुसार निम्नलिखित सूचना अनिवार्य रूप से हो ।
दिनांक              विषय       कुल छात्र संख्या
कक्षा                      उपस्थित छात्र संख्या
कक्षा अध्यापक         पाठ      अनुपस्थित छात्रों की संख्या
विषय अध्यापक                 छुट्टी पर छात्रों की संख्या
घंटा
सूचना हिंदी व अंग्रेजी दोनों में हो ।
१०)   पानी पीने/ शौचालय जाने वाले छत्रों के पास हर बार आउट पास होना चाहिये ।
११)    प्रत्येक कक्षा के पास लडकों और लडकियों के लिये एक एक आउट पास हों । आउट्पास पर कक्षा अध्यापक मॉनीटर व प्राचार्य के हस्ताक्षर हों ।
 अध्यापकों /सह कक्षा अध्यापकों के अन्य कर्तव्य
१)सभी अध्यापक सह कक्षा अध्यापक अपनी कक्षा के छात्रों का पाठ्यसहगामी क्रियाओं में भाग लेना सुनिश्चित करें
२)कक्षा में होने वाली गतिविधियों में भी छात्र प्रतिभागी हों ।    
    ३) सभी छात्र के.वि. के एज्युकेशन कोड अनुच्छेद ६० के अनुसार अनुशासन का पालन करें ।
    ४‌) छात्रों के पास आवश्यक पाठ्यपुस्तकें व कॉपियों का होना सुनिश्चित करें ।
    ५)गृह कार्य व कक्षा कार्य का पूरा होना सुनिश्चित करें ।
    ६)सामान्य व्यवहार और मूल्यों के विषय में छात्रों का मार्गदर्शन करें ।
    ७) अभिभावकों से सम्पर्क करने के लिये अपने पास उनके नम्बर रखें ।
    ८) सीसीई के अंतर्गत होने वाले विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम तैयार करें और उन्हे संभालकर रखें ।
    ९)छात्रों की बेहतरी के लिये के.वि.सं. द्वारा तथा प्राचार्य से प्राप्त किये गये अन्य दिशा निर्देशों को लागू करें सभी कक्षा  अध्यापक /सहायक कक्षा अध्यापक सूचना तथा उअसके अनुपालन के लिये नोट करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें