अपने नाम का सर्च इंजन कैसे बनाएँ?

   दोस्तों,आज मैं आपको अपने नाम का सर्च इंजन बनाने की तकनीक बताता हूँ.हो सकता है आप में से बहुत सारे लोग इस तकनीक से परिचित हों,फिर भी ये उन लोगों के लिए है जो इससे अंजान हैं.
   सर्वप्रथम गूगल ब्राउज़र से funnylogo.info पर जाएँ.वहाँ जाकर आप अपना नाम या अन्य कुछ भी जिसे आप चाहें टाईप करें,एक स्टाइल चुने और OK पर क्लिक करें.
अब आप अपना खुद का सर्च इंजन देख सकतें हैं.इस ब्राउज़र से अपना  URL कॉपी करें और उसे अपना होम पेज बनाएँ.आप अपने दोस्तों से मज़ाकिया लहज़े में यह कह सकतें हैं कि मैंने गूगल को हैक कर लिया है और अब ये मेरा है.
   आपका अपना सर्च इंजन कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा..


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें