स्वागत गीत

किसी कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत करने के लिए एक सुन्दर सा 'स्वागत गीत'

धन-धन हमारे भाग हैं,श्रीमन हमारे साथ हैं.
हम नमन-अभिनंदन करें,तव जोड़कर द्वय हाथ हैं.

अनुग्रहित है,मन मुदित है,श्रीमन पधारे जो यहाँ,
आभा उदित है मंच पर,सूरज दमकता है यहाँ.

श्रीफल दुशाला पुष्पमाला,से करें हम स्वागतम,
आतिथ्य को स्वीकार लें,उपकार कर दें श्री मनम.

रंगत नई आयी यहाँ,संगत मिली जो आपकी,
चहुँ ओर फैला नूर सा,यूँ शख्सियत है आपकी.

गरिमामयी,करुणामयी है भाल,नेह का ओज है,
इमदाद की,समभाव की,इक रहनुमाई सोच है.

आतुर ह्रदय करता विनय,कुछ आपका उदगार हो,
कुछ पथ-प्रदर्शित आज हो,आशा की लौ उजियार हो.

आशा भरी मौलिक मलय,नव पल्लवन की कौंध हो,
गुंचे उठे नित-नित नवल,उत्साह की मन मौज हो.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें