बिल्ली सात कैसे होगी?

अध्यापक - अगर मैं तुम्हें 2 बिल्ली दूं, फिर 2 बिल्ली दूं और फिर 2 बिल्ली दूं तो, तुम्हारे पास कितनी बिल्लियां हो जाएंगी?
 चिकलू -  ... सात 
 अध्यापक - नहीं, मेरा सवाल दोबारा ध्यान से सुनो। अगर मैं तुम्हें 2 बिल्ली दूं, फिर 2 बिल्ली दूं और फिर 2 बिल्ली दूं तो, तुम्हारे पास कितनी बिल्लियां हो जाएंगी?
 चिकलू -  मास्टर जी...सात 
 अध्यापक - नहीं, मैं तुम्हें अलग तरीके से समझाता हूं...। अगर मैं तुम्हें 2 सेब दूं, फिर 2 सेब दूं और फिर 2 सेब दूं तो, तुम्हारे पास कितने सेब हो जाएंगे...?
 चिकलू - जी.. छह...। 
 अध्यापक (खुश होकर) - शाबाश, अब अगर मैं तुम्हें 2 बिल्ली दूं, फिर 2 बिल्ली दूं और फिर 2 बिल्ली दूं तो, तुम्हारे पास कितनी बिल्लियां हो जाएंगी?
 चिकलू - कितनी बार बोलूं...7
 चिकलू को गुस्से से पीटते हुए अध्यापक बोले- अबे बेवकूफ जब सेब छह हो रहे हैं तो बिल्ली सात कैसे हो जाएंगी?
 चिकलू  रोते हुए बोला - क्योंकि, मेरे घर पर एक बिल्ली पहले से ही है।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें