बिटिया रानी...
मईया बाबू की लाडली थी ,
उनकी बगिया की एक कली थी I
लेके सपने हजार आँखों में ,
अपने पी के नगर चली थी II
महकते फूल सा खिला यौवन ,
नाजो-अंदाज़ से पली थी I
नए रिश्तों की डोर में बंधकर ,
सबके रंगों में जा ढली थी II
कुछ दिनों में बदल गया सबकुछ ,
सूना घर-बार और गली थी I
हुई रुखसत वो चार कांधे पर ,
आके ससुराल में जली थी II
Labels:
कविता
bhavpoorna lekhan
जवाब देंहटाएं