अप्सरा


स्वर्ग की वो अप्सरा ,
जन्नत की कोई हूर थी I
मैं धरा का पुत्र वो ,
मेरी पहुँच से दूर थी II

लब गुलाबी पंखुड़ी ,
आँखें नशे में चूर थी I
केश सावन की घटा ,
यौवन कसी अंगूर थी II

नैन तीखे,देह चन्दन की
महक भरपूर थी I
स्वर्ग की वो अप्सरा ,
मेरी पहुँच से दूर थी II

1 टिप्पणी: